दरवाज़ा खोला
सामने खड़ा था
दूधिया भोला
साहब नमस्ते
दूध लीजिए
जल्दी कीजिए
भगोना दीजिए
हमने भगोना
आगे कर दिया
उसने उसे भर दिया
पर ये क्या ये तो पानी है
मैं चौका
दूधिए को टोका
अरे भोला
तू दूध वाला या पानी वाला
पैसे लेता है दूध के
भगोने में केवल पानी डाला
ओहो
डाल कैन में कैन
हिलाना भूल गया
माफ़ कीजिए साहब
दूध मिलाना भूल गया
वो बस इतना ही बोला था
मैं अभी तक सोच रहा हूं
क्या भोला वास्तव में भोला था।
मुकेश कमल
7986308414