अपने दूधिये रामलाल की
अजी उसकी
हाजिरजवाबी है कमाल की
एक दिन
दूध पतला देखकर
हमने शिकायत कर दी
जैसे राम लाल जी की
शान में हिमाकत कर दी
हमने कहा "रामलाल भाई
ये तो षडयंत्र है,
तुझमें और भैंस में
केवल एक अंतर है,
वो शुद्ध दूध देती है और
तुम देते हो पानी मिलाकर"
रामलाल झल्लाकर
बोला "एक अंतर और है सरकार
भैंस उधार नहीं देती और
रामलाल देता है उधार"।
मुकेश कमल
7986308414
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें