hilarios poetry लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hilarios poetry लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 नवंबर 2025

आज ईद है

एक बच्चा दौड़ता हुआ 
मां के पास आकर 
मां से लिपटकर 
बोला मुस्कुरा कर
"अम्मी निकालिए पैसे"
अम्मी बोली "पैसे"
वो कैसे"
अरे ईद के पैसे अम्मी,
जल्दी दो ना 
मेरी प्यारी मम्मी"
मां सुनकर हैरान
बोली मेरे बुद्धू नादान 
आज ईद नहीं है
पगले तुझसे ये बात 
किसने कही है
बेटा मायूसी से बोला 
अम्मी झूठ मत बोलो
बच्चा हूं मानता हूं
मगर आज ईद है 
ये भी जानता हूं 
आज ईद है तभी तो
अब्बू फूल से खिल रहे थे
ईद पर गले मिलते है ना
अब्बू सुबह सुबह बाजू 
वाली आंटी से गले मिल रहे थे 
आंटी को सोने का हार 
अब्बू ने दिया खरीद है
अम्मी पैसे निकालो 
आज ईद है।

मुकेश कमल 
7986308414





बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

भैंस और दूधिया

क्या बताऊं आपको 
अपने दूधिये रामलाल की
अजी उसकी 
हाजिरजवाबी है कमाल की
एक दिन 
दूध पतला देखकर 
हमने शिकायत कर दी
जैसे राम लाल जी की 
शान में हिमाकत कर दी 
हमने कहा "रामलाल भाई 
ये तो षडयंत्र है, 
तुझमें और भैंस में 
केवल एक अंतर है,
वो शुद्ध दूध देती है और 
तुम देते हो पानी मिलाकर"
रामलाल झल्लाकर
बोला "एक अंतर और है सरकार
भैंस उधार नहीं देती और 
रामलाल देता है उधार"।

मुकेश कमल 
7986308414
 


मेरे बाप ने कुत्ता पाला

कवि महोदय पहुंच मंच पर
लगे जो करने कविता पाठ 
एक पंक्ति को दोहराया बार आठ 
मेरे बाप ने कुत्ता पाला 
मेरे बाप ने कुत्ता पाला 
बोले जाते 
बार बार इस एक पंक्ति को दोहराते 
भाई आपके पिता जी कुत्ता पाले या घोड़े 
पर उनसे निवेदन है कि 
उन्हें भौंकने के लिए मंच पर न छोड़े 
भीड़ में से आवाज आई 
उस दिन के बाद 
कवि जी ने त्याग दी कविताई
फिर कभी कविता नहीं सुनाई 

मुकेश कमल 
7986308414