रविवार, 2 नवंबर 2025

उस्तरे से बचाव

बाज़ार का टॉप 
चंचल बार्बर शॉप
मिस्टर देव 
गये कराने शेव
नाई शेव करने लगा 
उस्तरे की धार 
तेज रफ़्तार 
देख देव डरने लगा
नाई की हस्त कला देख
लगी सूखने सास
होने लगा यमदूत की
निकटता का आभास 
उधर
उस्तरे की स्पीड 
करता हुआ हाई 
बोला नाई
जनाब आप हो 
कितने भाई?
देव सोच रहा था ये 
नाई है या कसाई 
देव जी मौन 
उस्तरा लहराया 
नाई ने फिर प्रश्न दोहराया 
आप कितने भाई हो?
देव बोला "तेरे उस्तरे से
बच गया तो तीन
वरना दो।

मुकेश कमल 
7986308414

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें