प्यार क्यों किया जो निभाना नहीं आता
या प्यार करते हो पर जताना नहीं आता।
यूं दिल की बात दिल में छुपाए हुए हो क्यों
या बता नहीं सकते या बताना नहीं आता।
रुलाने का हुनर तो यहां आता है सभी को
लेकिन सभी को यारों हंसाना नहीं आता।
वो शख्स बन गया महफिल में मेज़बान
पीना जिसे आता है पिलाना नहीं आता।
जो चाँद बनके आप फ़लक पर नहीं आते
बनके चकोर "कमल" दीवाना नहीं आता।
मुकेश कमल
7986308414
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें