बुधवार, 26 नवंबर 2025

हथियार


पति पत्नि में चल रही थी 
बहस ज़ोरदार
दोनो तरफ से हो रही थी 
सद्वचनो की बोछार
हमेशा की तरह इस बार भी
पत्नि जीती, पति ने मानी हार
मुँह लटकाए होले होले
श्रीमान श्रीमती जी से बोले
क्यों मुँह की तोप से
तानों के करती रहती हो प्रहार
कभी तो हमारे आगे भी
डाल दिया करो हथियार

पत्नी जो काट रही थी आलू
अचानक हो गयी दयालू
और बोली, ठीक कहते हो
इस परिवार की कश्ती के
टूटे हुए पतवार
लो डाल दिया मैने हथियार

इतना कहकर उसने
आलू काटता हुआ चाकू
पति के सामने पटका
पति को लगा ज़ोर का झटका
पत्नी अति भोली
इठलाती हुई बोली
अब इस हथियार को उठाओ
आलू काटो- सब्जी बनाओ
खुद खाओ ना खाओ पर मुझे खिलाओ।

लेखक(कवि)
मुकेश ' कमल'
7986308414

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें