एक दिन मेरे पास आया
शक्ल पे उदासी
लग रहा था घबराया
मैने पूछा हो हैरान
क्यों भाई सत्यवान
क्या बात हुई
लग रहे हो परेशान
सत्यवान बोला
कल शाम
एक फोन आया
गुमनाम
फोन करने वाला
कुत्ता साला
सामने आए तो
उसका मुँह तोड़ दूं
मुझे धमका रहा था
की मैं उसकी गर्लफ्रेंड
का पीछा छोड़ दूं
वरना मुझे गोली मार देगा!
तू ही बता मुकेश यार
क्या करूं
जिऊं या मरूं
उसकी रूआंसी सूरत देख
मुझे बहुत तरस आया
मैंने समझाया
सत्यवान, अपनी दिशा मोड़ दे
पागल तू उसकी गर्लफ्रेंड का
पीछा छोड़ दे
ये सुनकर सत्यवान
झल्लाकर बोला
उसने अपनी घबराहट का
असली राज़ खोला
अरे कम से कम
फोन करने वाला
वो साला
अपनी गर्लफ्रेंड का
नाम तो बताता
अब शीला को छोड़ूं, रीना को
या रीटा को छोड़ूं
समझ में नहीं आता।
मुकेश कमल
7986308414
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें