जनता रोटी की जद्दोजहद में मगन है
नेता जी बाहुबल के ही मद मगन है।
जलता है तो जल जाए शहर इनकी बला से
जीत कर सांसद संसद में मगन है।
विश्वस्त सूत्रों से अब खबरें नहीं आती
मीडिया हाकिम की खुशामद में मगन है।
है मान लिया उसने कुएं को समंदर
मेंढक वो कुंए की ही हद में मगन है।
नगद नारायण का जाप सेठ जी करते
लेकिन "कमल" मुरीद तो मुर्शद में मगन है।
मुकेश कमल
7986308414
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें