शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

बेवकूफ़ कौन

मेरा मित्र 
एक दिन मेरे पास आया
ओर बोला 
मैने आज पुलिस वालों 
को बेवकूफ़ बनाया 
मैंने पूछा कैसे 
वो बोला ऐसे
आज सुबह जब मैं 
दफ़्तर जा रहा था
दो रूपये के लेकर 
चने चबा रहा था
अचानक पुलिस वाले 
मुझे पकड़ कर 
पीटने लगे 
सड़क पर इधर से उधर 
घसीटने लगे 
वो मारते रहे - मारते रहे - मारते रहे 
मैंने टोका
उसकी बात को 
बीच में रोका 
ओर बोला"अरे पर तूने उन्हें 
बेवकूफ़ कैसे बनाया
बेवकूफ़ हां बेवकूफ़ ऐसे बनाया 
कि उन्होंने पूछा नहीं मेरा नाम 
वो मुझे राम समझ कर पीटते रहे
पर मैं तो हूं शाम।

मुकेश कमल 
7986308414

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें