बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

हाज़िर जवाब बेटा

पिता जी ने अपने पुत्र को
फेल होने पर डांटा 
और गुस्से में जड़ दिया
उसके गाल पर चांटा 
बेटा सुबकने लगा 
बाप गुस्से से लाल
बाप ने बेटे से पूछा एक सवाल
क्यों रे तूने कभी गधा देखा है
बेटा बोला जी पिता जी देखा है
तुम्हारी शक्ल उससे एकदम मिलती है 
बाप चिल्लाकर बोला
कांप गया वो बच्चा भोला 
मासूमियत से बोला आपने बाप से
पिताजी मम्मी तो कहती है कि 
मेरी शक्ल मिलती है बिल्कुल आपसे।

मुकेश कमल 
7986308414

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें