आँख
खोलकर रहना देखते लाजो लवली हो जाएगी
अपने
देश की संस्कृति अमेरिका में खो जाएगी
अँग्रेज़ी
भाषा हैं बोलती नही बोलती हिन्दी
क्रीम
पाउडर बहुत लगाती नहीं लगाती बिंदी
नागिन
सी चोटी कटवा कर बेबी कट करवाएगी
अपने
देश की संस्कृति अमेरिका में खो जाएगी
बड़े
बुज़ुर्गो की इज़्ज़त की बात ही छोड़ो यारो
ससुर
के सामने से निकलेगी पतलून पहन कर पारो
ऐसा
करके वो हमको दिन में तारे दिखलाएगी
अपने
देश की संस्कृति अमेरिका में खो जाएगी
सत्तर
साल की बुढ़िया देखो काले करके अपने बाल
जींस
पहनकर चलती हैं वो हिरनी जैसी चाल
होठों
को करके लाल हमें वो नखरें बड़े दिखाएगी
अपने
देश की संस्कृति अमेरिका में खो जाएगी
समय
अनूठा आया यारो इज़्ज़त मान रहा ना बाकि
नमस्ते
राम राम सब भूली हेलो हाये करती काकी
बेटा
बाप को बुड्ढ़ा बोले बेटी माँ को मॉम बुलाएगी
अपने
देश की संस्कृति अमेरिका में खो जाएगी
साड़ीसूट
को भूली हैं सब मिनी स्कर्ट जींस का राज हैं
रात
को पिक्चर जाने से रोका तो बेटी हुई नाराज़ हैं
खुद
बाहर जो गयी नहीं बॉयफ्रेंड को घर बुलाएगी
अपने
देश की संस्कृति अमेरिका में खो जाएगी
पूजापाठ
व्रत का होगा ख़ात्मा पत्नी पति से रोज लड़ेगी
करवाचौथ
से पहले ही श्रीमती जी की भूख बढ़ेगी
तब
करवाचौथ श्रीमान रखेंगे श्रीमती फैलकर सो जाएगी
अपने
देश की संस्कृति अमेरिका में खो जाएगी
लेखक (कवि),
मुकेश 'कमल'
09781099423
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें