सुर्ख़ जोड़े में लिपटी हुई चांदनी है
मेरे घर में आई नई रौशनी है
चेहरा छुपा रही है घूँघट की आड़ में
उसके लबों लेकिन मासूम सी हँसी है
लाली लाल रंग की बिखरी है चहुँओर
क्या ख़ूब सुर्ख़ मेहँदी हाथों पे रची है
गुलशन में मेरे आई है बहार झूम के
फूलों की सेज़ पे नाज़ुक सी कली है
बरसों से था हमें जिस पल का इंतज़ार
मुद्दत के बाद आई अब वो घड़ी है
बिन शराब के ही नशा सा छा गया
कुछ गाल गुलाबी है कुछ नैन शराबी है
अरमाँ हमारे दिल के सभी पूरे हो गये
क़ुदरत से क्या हसीं सौग़ात मिली है
रेगिस्तान सा जीवन जी रहा था अबतक
अब बहने लगी इसमें 'कमल' प्रेम नदी है
लेखक (कवि),
मुकेश 'कमल,
09781099423
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें