भागवंती ने लाजवंती से पूछा
अरी लाजो
ये हसबैंड क्या होता है,
लाजवंती लज्जाकर बोली
अरे भोली
ये एक तरह का बैन्ड ही तो होता है,
इसकी हँसी गायब रहती हैं,
ये बैंड कभी कभी हंसता
और हमेशा रोता है,
पगली
शादी पर इस बैंड को भी
खूब सजाया-धजाया जाता है,
और ये बैंड
बैंडमास्टर बीवी द्वारा
जीवनभर
बेलन से बजाया जाता है.
लेखक (कवि),
मुकेश 'कमल’
9781099423
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें