आम आम
करते हैं, देखिए मगर आप
आम को
अभी तलक पका ना पाए नेताजी,
वादे तो
वादे हैं वादों का क्या कीजिए भला
वादा
नहीं एक भी, हैं निभाएँ नेताजी,
जनता ने
तो दिया था समर्थन अपार पर
जनता को
ही पीठ काहे दिखलाएँ नेताजी,
दिल्ली
में जो मिली कुर्सी तुम्हे सी.एम की
उसको निठल्ली पीछे, छोड़ आए नेताजी,
गोवा, पंजाब कभी, पी एम के ख़्वाब देखे
दिल्ली वाले बेचारों को, भरमाये नेताजी,
गोवा, पंजाब कभी, पी एम के ख़्वाब देखे
दिल्ली वाले बेचारों को, भरमाये नेताजी,
तुक्का
एक बार, लगता हैं बार बार नहीं
बात कौन
तुमको ये, समझाएँ नेताजी,
छले तो
गये हैं, दिलवाले मेरी दिल्ली के जी
'कमल' देश को ना कहीं छल जाए नेताजी.
लेखक
(कवि),
मुकेश 'कमल'
09781099423
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें