पति देव पहली बार
अकेले में बैठे
पत्नी के साथ में
यानि अपनी सुहाग रात में
बैकग्राउंड में चल रहा है
रोमांटिक संगीत
दोनों में बातचीत शुरू हुई
पत्नी ने पूछा
तुम्हारा नाम क्या है
पति बोला "शेर सिंह"
शेर सिंह सुनते ही
पत्नी का चेहरा खिल गया
अरे वाह ये तो मेरा
अतिप्रिय नाम मिल गया
पर मैं आपको शेरू कहूंगी
पत्नी ने फरमाया
शेरू, शेरू क्यों
शेर सिंह गुर्राया
पत्नि बोली क्योंकि
शेरु मेरे कुत्ते का नाम है
जो मुझे बहुत प्यारा है
तुम बोलो क्या तुम्हें
शेरू नाम गवारा है
बैकग्राउंड का रोमांटिक संगीत
थ्रिल सस्पेंस में बदल गया
कुत्ता सुनते ही
शेर सिंह उछल गया
उसे कुछ याद आया
वो चिल्लाया
अरे वो ही कुत्ता
जब फेरों के बाद मैं
तुम्हारे घर खीर खा रहा था
तो मुझे आँखें दिखा रहा था
मुझ पर भोंक रहा था
पत्नी बोली वो भौंक
नहीं, वो तो
तुम्हे रोक रहा था
शेर सिंह बोला "रोक रहा था
किसलिए और कैसे"
पत्नी बोली "ऐसे
कि मेरा शेरू भौंक रहा था
और तुम मुस्कुरा रहे थे
बंधा ना होता तो काट ही लेता
क्योंकि तुम उसके ही कटोरे में
खीर खा रहे थे
उस रात के बाद
पतिदेव की श्रेणी बदल गई
वो अब दिलेर नहीं रहा
नाम भी तो शेरू हो गया
शेर नहीं रहा
जब से छह फुटा शेर सिंह
शेरू बना है
कुत्ते शेरू को भौंकना काटना
अलाउड है
पति देव शेरू को मूंह खोलना भी माना है।
मुकेश कमल
7986308414