hasya ras kavita hilarios poetry Hindi poems comedy funny jokes sad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hasya ras kavita hilarios poetry Hindi poems comedy funny jokes sad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 नवंबर 2025

दो प्यार की बातें


मिलते ही शुरु करदी बेकार की बातें
कभी तो कर लिया करो दो प्यार की बातें।

समझों कभी तो मेरे दिल की धड़कनों का राज़
नाज़ुक सी उंगलियों से चाहत का छेड़ो साज़
मुस्कुराओं ना करो तक़रार की बातें
कभी तो कर लिया करो दो प्यार की बातें।

बेकार की बहस में क्यों जवानी ये खोये
यूँ ही बिता के इसको हासिल ना कुछ होये
अपनी कहों मेरी सुनों ना करों संसार की बातें
कभी तो कर लिया करो दो प्यार की बातें।

अनमोल है हर-पल ‘कमल’ जो प्यार में गुज़रा
महबूब का माशूक़ के दीदार में गुज़रा
आग़ोश की बातें, बाहों के हार की बातें
कभी तो कर लिया करो दो प्यार की बातें।

लेखक(कवि),
मुकेश ‘कमल’
7986308414

दर्द छुपा लेना



ज़ख्म खा खा कर दुआ देना
सीख लिया हमनें भी दर्द छुपा लेना

जिसके लिये ज़हान में कोई जगह नहीं
आता है हमें उसको सीने से लगा लेना

काम निकल जाये है फिर कौन किसी का
पड़ जाये ज़रुरत तो नमश्कार बुला लेना

शहर की गलियां अब बीमारी का घर है
जा के किसी पहाड़ पे ताज़ा हवा लेना

दुनियां की भागम-भाग से जो वक़्त मिल जाये
कुछ देर अपने आप से खुद को मिला लेना

लोगों के सामने रोने से क्या होगा 
कहीं बैठ अकेले में ही आंसू बहा लेना

नफ़रत की दुकानों में है प्यार कहाँ ‘कमल’
इन सौदागरों के पास से अच्छा है विदा लेना

लेखक(कवि),
मुकेश ‘कमल’
7986308414