द्वितिय सिमर भगवान प्रथमें ध्यान ससुर का धरलो
पिता तुल्य है ससुरजी, तेरी बीवी का बाप है
सास अगर है तान द्रुत, ससुर विलम्बित आलाप है
ताल बिना संगीत अधूरा, ससुर बिना ससुराल
खुश है तो खा मुर्ग-तंदूरी, दु:खी तो मूंगी दाल
ससुर अगर राज़ी है तो है बीवी जी भी राज़ी
साला-सलहज़, साली खुश है, खुश है सासु माँज़ी
मानो ‘कमल’ कविराय ससुर को दूजे पप्पा
जाने कब वसीयत पे तेरे नाम का लग जाये ठप्पा
लेखक(कवि),
मुकेश ‘कमल’
7986308414