सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

वंश बेल की वेदी

जाने मज़बूरियां क्या उसकी रही होगी 
वो मर गयी होगी या मारी गयी होगी 

जो फंदे पर है लटकी या कि लटकाई गयी होगी 
वो बहू तुम्हारी है पर, बेटी किसी की लाडली होगी 

जिसे माँ -बाप ने धूप तक लगने ना दी होगी 
वो बेटी आग में बे-वजह तो नहीं जली होगी 

वो घर कभी सम्मान का हक़दार ना होगा 
जिस घर में घर की लक्ष्मी पर ज्यादत्ती होगी 

बेटों की चाहत में हज़ारों बेटियाँ 'कमल'
वंश बेल की वेदी पे चढ़ गयी बलि होगी 

लेख़क (कवि ),
मुकेश 'कमल'
09781099423 



सोमवार, 23 जनवरी 2017

सॉलिड उनका हाज़मा

पिता पुत्र से बोले, क्या बनोंगे बेटा
बेटा बोला होकर बड़ा बनूंगा नेता

देशसेवा करूँगा बन जनता का सेवक
लोग करेंगे मेरी आपकी प्रशंसा बेशक

नाम करूँगा रोशन नेता बन के आपका
बेटे ही तो मान बढ़ाएँ अपने बाप का

सुन बेटे की बात पिताजी हुए उदास
तुमसे मैने कितनी लगा रखी थी आस

पता नहीं था बेड़ा यूँ जाएगा गर्क में
नेता बनके भिजवाओगे हमें नर्क में

नादानी में बोल गये क्योकि बच्चे हो
बन नहीं सकते नेता बेटा तुम सच्चे हो

लोकतंत्र ओर प्रजातंत्र को भस्म किए जा
राजनीति का मूलमंत्र सब हज़्म किए जा

मदिरा माँस ना खाते तुम हो शाकाहारी
लेकिन कुछ भी ना छोड़े नेता व्यभिचारी

वो खाते पशुचारा सॉलिड उनका हाजमा
बेटा तुम तो नहीं पचा पाते हो राजमा

वो खा जाए रेल ना तुम को पचती भेल
तेरा ओर नेता का आपस में क्या मेल

सड़के सरकारी पुल ओर तोपे खा जाते हैं
शहीदों के ताबूत कफ़न भी पचा जाते हैं

बनकर बाज़ ये नेता इस समाज को नोचे
जनता की बेटी बहुओं की लाज को नोचें

हजम करे देश को खाए बिन हाज़मोला
बन सकता नही नेता क्योंकि तू हैं भोला

बेटा भूखे प्यासे ही हम दोनों जी लेंगे
जनता का नहीं खून, खुद के आँसू पी लेंगे
                                                   
लेखक (कवि) 
मुकेश 'मल'
09781099423

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

सफेद बाल

एक दिन भोला
अपने कंजूस सेठ से बोला
सेठ जी आपकी सेवा करते करते
मुझे कई साल हो गये
जो काले काले लहराते थे
वो सभी सफेद बाल हो गये
बहुत बढ़ गई है महंगाई
मगर आपने
मेरी पगार नहीं बढ़ाई
अब तो मुझपे नज़रें करम किजिये
मेरे इन सफेद बालों की शरम कीजिये
सेठ जी तनख्वाह बढ़ा दीजिये
सुरसा के मुख सी बढ़ी महंगाई है
कल ही गांव से चिट्ठी आई है
बापू को दमा हो गया है
गठिया से पीड़ित माई है
पत्नी का पांव भारी है
पांचवें बच्चे की तैयारी है
दो छोटी बहन कुंवारी है
वो भी हूज़ूर मेरी ज़िम्मेवारी है
कहते कहते भोले भोला की
आंखे भर आई, चेहरा हुआ उदास
जैसे बंज़र भूमि में सूखी घास
भोला की दयनीय हालत देख
सेठ जी हो गये भावुक
बस भोला मैं दुखी हूँ
सुनके तुम्हारा दुख
मुझे क्षमा करो मेरे भाई
मैं हूँ कितना, निर्दयी कसाई
बड़ा निष्ठुर हूँ मैं, जिसे तेरे
सफेद बालों पे दया ना आई
इतना कह्कर सेठ नें
गल्ले मे हाथ डाला
और उसमें से एक मरा सा
फटेहाल पांच का नोट निकाला
भोला को देके बोले
ले भोले
तू भी क्या याद करेगा
सेठ मिला था दिलवाला
ला इन पैसों की काली मेहंदी
करले इन बालों को काला

लेखक(कवि),
मुकेश कमल
09781099423





गुरुवार, 19 जनवरी 2017

ज़िन्दगी जल जाए ना

अपनी लगाई आग में ख़ुद, आदमी जल जाए ना 
ठहर जाओ बावलों ये, ज़िन्दगी जल जाए ना 

है चमन चिंतित बहुत इस , आज के हालात पर 
औंस की बूँदों से कही, कोई कली जल जाए ना 

आग से खेलने वालों, तुम्हारी आग से 
पीढ़ियों के मासूम बचपन की, हँसी जल जाए ना

चाँद ने गर मान ली हार इस अन्धकार से
मद्धम-मद्धम सी कही ये रोशनी जल जाए ना 

दिन ये जलता रहता है दिनभर समय की आग में 
ऐ ख़ुदा तू ख़ैर कर ये, रात भी जल जाए ना 

जलने से पहले शमा अब सोचती है ये 'कमल'
मेरे जलने से किसी की झोपड़ी जल जाये ना 

लेख़क (कवि),
मुकेश 'कमल'
09781099423 

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

लट्टू-टट्टू

लाख इसे समझते हैं पर समझे ना ये हसीना
राह चले ये मटक मटक कर हमको आए पसीना

दो घंटे मेकप में लगाये दो घंटे पैकअप में
दो घंटे हैं फिर ये लगाती दोनो के चेकअप में

बिना बात गुस्सा हैं करती रूठ के जाती बैठ
करती आप खता पर उसकी हमे दिखाएँ ऐठ

प्यार दिखाएँ जिस दिन उस दिन समझ अनाड़ी
मंगवा कर ही मानेगी आभूषण या साड़ी

जितनी अभिनेत्री हैं बॉलीवुड में उपरवाले
उन सबके नखरें तुमने हैं इसमे डाले

कज़रारे नैनों से करके पति  को लट्टू
रखती हैं जीवनभर उसको बनके टट्टू

सच कहता हैं 'कमल 'जितने चैनल टीवी के
उससे भी ज़्यादा नखरें होते हैं बीवी की

लेखक (कवि)
मुकेश 'कमल'
09781099423



गुरुवार, 12 जनवरी 2017

आपकी मूँछ हैं कैसी


मूँछ नही तो कुछ नहीं ठीक सयाने कहते
कदर नहीं हैं उनकी जो हैं बिन मूँछों के रहते

रौब बढ़ाती मूँछ के बंदा डर जाता हैं
मूँछ ऐंठता हुआ कोई जब घर आता हैं

मूँछमुंडो को नहीं जगत में कोई पूछें 
शान निराली उनकी मुख पर जिनके मूँछें

मित्र मेरे ने मूँछ . रक्खी तो ऐसी रक्खी
जैसे नाक के नीचे बैठी हो एक मक्खी

बोला मैं चड्डा जी आपकी मूँछ हैं कैसी
कहता मूँछ हैं मेरी चार्ली चॅप्लिन जैसी

चार्ली चॅप्लिन जैसी मूँछ ना मुख पर साजे
डंके जैसी मूँछ हैं जिनकी उनका डंका बाजे

मूँछे हैं मुखमंडल पर मर्दों की निशानी
मूँछों वाले घरवाले से डरे जनानी

गुंडे-लुच्चे देखके तीखी मूँछ को भागे
और मूँछमुंडे देख दबाकर पुंछ को भागे

इसीलिए तो मूँछ की महिमा गायी हमने
पता नहीं जाने क्यूँ मूँछ कटाई हमने

लेखक (कवि),
मुकेश 'कमल'
09781099423

मंगलवार, 10 जनवरी 2017

डाल दिया करो हथियार



पति पत्नि में 
चल रही थी बहस ज़ोरदार
दोनो तरफ से
हो रही थी सदवचनों की बौछार
हमेशा की तरह इस बार भी
पत्नि जीती, पति ने मानी हार
मुँह लटकाए होले होले
श्रीमान श्रीमती से बोले
क्यों मुँह की तोप से
तानों के करती रहती हो प्रहार
कभी तो हमारे आगे भी
डाल दिया करो हथियार
पत्नी जो काट रही थी आलू
अचानक हो गयी द्‍यालू
बोली, ठीक कहते हो
इस परिवार की कश्ती के
टूटे हुए पतवार
लो डाल दिया मैने हथियार
इतना कहकर उसने
आलू काटता हुआ चाकू
पति के सामने पटका
पति को लगा ज़ोर का झटका
पत्नि आती भोली
इठलाती हुई बोली
अब इस हथियार को उठाओ
आलू काटो- सब्जी बनाओ
खुद खाओ ना खाओ 
पर मुझे खिलाओ

लेखक(कवि),
मुकेश 'कमल'
09781099423