शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

मन की बात कर गया


जुमले नहीं थे, थाली में कुछ दाने भले थे
ना पंद्रह लाख जेब में, चार आने भले थे,
अच्छे दिनों का ख्वाब, जो दिखलाएं वो टूटा
इन अच्छे दिनों से तो, दिन पुराने भले थे।

खाली कटोरा कर गया, सब चाट कर गया
जनता की जेब साहेब, काट कर गया,
सुनी ना बात प्रजा की, ना कोई ख़बर ली
आकर के रेडियो पे, मन की बात कर गया।

सुरमा बता के बेचते रेता ना चलेगा
भाषण सिर्फ स्टेज़ पे देता ना चलेगा,
परिभाषा सियासत की बदल डाली आपने
बिना गारंटी वाला अब नेता ना चलेगा।

नियत में अब ज़रा भी जिसके खोट मिलेगी
लुभावने वादों पे ना सपोर्ट मिलेगी,
जुल्म का जवाब जनता देगी तानाशाह
चोट तुझे आपको सब वोट मिलेगी।
-------------------------
कवि - मुकेश कमल 
-------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें