औचित्य क्या विवाह का फेरो का नहीं अर्थ
दो दिल ना मिले तो ये गठबंधन ही है व्यर्थ
पंडित का मंत्रोचारण,
देवो का आह्वान
शुभ मुहूरत , टीपना, पंडित, ज्योतिषी हैं व्यर्थ
सात वचन भरना अग्नि के बैठ सम्मुख
फूँक देना आग में सामग्री घी हैं व्यर्थ
खुद की पैदा, पाली पोसी,
खुद विदा करी
पराया धन अब कह रहें हैं धी हैं व्यर्थ
पैर छूना पति के कारवाँ चौथ वाले दिन
एक बार साल में ये नौटंकी हैं व्यर्थ
पैसे से ही पति की औकात आँकना
पैसा ना रहें पास में तो पति हैं व्यर्थ
बीवी के चक्कर में सब को भुला देना
प्यार मुहब्बत की इतनी अति हैं व्यर्थ
अकल पे जिनकी 'कमल' पर्दा पड़ा हुआ हो
बात अकल की हर एक उनसे करी हैं व्यर्थ
लेखक (कवि),
09781099423
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें