शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

खो चुका हूं मैं

सफ़र के खत्म होने तक-क्या क्या खो चुका हूं मैं, 
मंजिल पा चुका हूं - और रास्ता खो चुका हूं मैं।

इस मकाम की खातिर बहुत कुछ पीछे छूटा है,
ये जिसके वास्ते देखा था सपना खो चुका हूं मैं।

मेरे मां बाप थे जब तक मेरा घर एक मन्दिर था,
वो मंदिर है मगर सुनसान - देवता खो चुका हूं मैं।

इलाका पॉश पर अफ़सोस कि खामोश है गलियां,
यहां विरान बस्ती में सब अपना खो चुका हूं मैं।

पिंजरे में परिंदा - अब ये पश्चाताप करता है,
कुछ दानों के लालच में - घोंसला खो चुका हूं मैं।

'कमल' थक तो गया हूं - पर अभी हारा नहीं हूं,
ये वहम है तुम्हारा कि - हौसला खो चुका हूं मैं। 

------------------------
कवि - मुकेश कमल 
------------------------

फैसला

चांद तारों जुगनू की झिल मिल ना पायेंगे 
हमारे बाद कोई रौनक-ए-महफ़िल ना पायेंगे।

गम-ए-जुदाई से शायद वाकिफ नहीं हो तुम
हम बिछड़ेंगे ऐसे-ऐसे की फिर मिल ना पायेंगे।

फ़ैसला जो भी करना है करना सोच समझकर 
ये रास्ता गर बदलते हैं कभी मंजिल ना पायेंगे।

कुछ इस तरह से उजड़ा है मेरा गुलशन कि मैं 
लहूं से सींचू तो भी गुल यहां अब खिल ना पायेंगे।

महफ़िल में मुझको रूसवां करके जा रहे है जो
कुछ भी करले मुझको कर हासिल ना पायेंगे।

'कमल' मैं कब्र में भी एक सुकूं के साथ सोया हूं 
जब तक जिंदा है पर चैन वो कातिल ना पायेंगे।
------------------------
कवि - मुकेश कमल 
------------------------

मेरा वजूद



ये आंसू बनके मेरा इश्क़ जो आंखों से निकला है
सज़ा याफ़्ता कैदी - ज्यों सलाखों से निकला है।

तुम्हारे फूल से पावों को - मुबारक हो सेज ये
नंगे पांव वो पगला अभी - कांटों से निकला है।

उन्हीं के दम से थी रंगत ये खुशबू और ये शोखी
कली से फूल बनके तू जिन शाखों से निकला है।

बहाकर ले गया है जो - गरीबों के ठिकानों को
वो पानी आसमां के महीन, सुराखों से निकला है।

'कमल' है शुक्रिया उनका कि तनके चल रहा हूं मैं 
मेरा वजूद जिन लोगों के - तानों से निकला है।

------------------------
कवि - मुकेश कमल 
------------------------

गठबंधन ही हैं व्यर्थ


औचित्य क्या विवाह का फेरो का नहीं अर्थ
दो दिल ना मिले तो ये गठबंधन ही है व्यर्थ

पंडित का मंत्रोचारणदेवो का आह्वान
शुभ मुहूरत , टीपना, पंडित, ज्योतिषी हैं व्यर्थ

सात वचन भरना अग्नि के बैठ सम्मुख
फूँक देना आग में सामग्री घी हैं व्यर्थ

खुद की पैदा, पाली पोसी, खुद विदा करी
पराया धन अब कह रहें हैं धी हैं व्यर्थ

पैर छूना पति के कारवाँ चौथ वाले दिन
एक बार साल में ये नौटंकी हैं व्यर्थ

पैसे से ही पति की औकात आँकना
पैसा ना रहें पास में तो पति हैं व्यर्थ

बीवी के चक्कर में सब को भुला देना
प्यार मुहब्बत की इतनी अति हैं व्यर्थ

अकल पे जिनकी 'कमल' पर्दा पड़ा हुआ हो
बात अकल की हर एक उनसे करी हैं व्यर्थ

लेखक (कवि),
मुकेश 'कमल'
09781099423

लक़ीरें नहीं, कोरी हथेली है

ज़िन्दगी एक पहेली है 
हर दिन नई नवेली है 
बे-बसी खड़ी है हर मोड़ पर 
मज़बूरी वक़्त की सहेली है 

दरवेश है मज़ार की ,
सीढ़ी पे पड़ा है  वो 
आसमाँ ही छत है 
उसकी कहाँ हवेली है 

उड़ जाए धूल बनकर ,
काया मिट्टी की ढेली है 
करोड़ों जाने लेने वाली 
मौत, ये मौत अकेली है 

बाबा है ब्रह्मचारी
शायद इसीलिए ,
चेला नहीं है कोई, 
पर सैंकड़ों चेली है।

कुर्सी कलाकंद
है नेता गुलकंद,
चमचें  है चाशनी, 
जनता गुड़ की भेली है 

क्या होती है मुसीबत, 
बस जानेगा वो ही 
भुक्तभोगी जो , 
मुसीबत जिसने झेली है 

ये क्या मज़ाक 'कमल', 
तेरे साथ हुआ है ,
किस्मत की लक़ीरें नहीं, 
तेरी कोरी हथेली है।

लेख़क
कवि मुकेश 'कमल'
09781099423 

गुड़ यारो, गोबर बन जाएगा

आशिक जब माशूका का, शौहर बन जाएगा
इश्क का मीठा गुड़ यारो, गोबर बन जाएगा

कहलाएगा बॉस शहर में, पर अपने घर में
बेगम का ताबेदार वो, नौकर बन जायेगा

रोयेगा दिल में हँसके दिखलाए महफ़िल में
अपने घर में सर्कस का, जोकर बन जायेगा

आया तो बन चुका वो, बच्चों को खिलाता हैं
धोबी बीवी के कपड़े, धोकर बन जायेगा

जिसकी चाबी हरदम, बीवी के हाथों में हो
कभी कभी खुलने वाला लॉकर बन जायेगा

माँ बाप दोस्तों से वो 'कमल', बेगाना कर देगी
अपनों से पराया उसके संग, सोकर बन जायेगा

आशिक जब माशूका का शोहर बन जाएगा
इश्क का मीठा गुड़ यारो गोबर बन जाएगा

लेखक (कवि),
मुकेश 'कमल'
09781099423 

द्रोह कर विद्रोह कर

आ गया समय अब द्रोह कर               
तू अन्याय से विद्रोह कर
संघर्ष तुझको करना हैं
जीवन से ना तू मोह  कर,
लालच के बंधन तोड़ दे,
अहंकार को तू छोड़ दे,
इतनी शक्ति तुझ में हैं,
तू रुख़ हवा का मोड़ दे,
सत्य का दामन थामकर,
कुछ ऐसा तू भी काम कर,
पथ की तू मुश्किले ना देख,
जग में तू रोशन नाम कर,
संघर्ष के पथ पर आज,
निकला हैं तू अकेला,
चिंतित तनिक ना होना,
कल संग होगा मेला,
युग को हैं जो बदलना,
खुद को बदल के देख,
पीछे चलेगी दुनिया,
तू आगे चल के देख,
मार्ग हैं कितना कठोर,
विघ्न भी तो हैं हज़ार,
उनसे गर हैं जूझना ,
तो तन को अपने लो‍ह कर,
आ गया समय अब द्रोह कर,
तू अन्याय से विद्रोह कर,
संघर्ष तुझको करना हैं ,
जीवन से ना तू मोह  कर.
लेखक (कवि),
मुकेश 'कमल'